भागलपुर, जुलाई 17 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को जिले के चौथम प्रखंड में जीविका दीदियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण का आयोजन आपदा प्रबंधन विभाग तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यह प्रशिक्षण हाल ही में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के क्रम मे जीविका दीदियों को आपदा से पूर्व तैयारी के लिए प्रशिक्षण की मांग के आलोक में दिया गया। प्राप्त सुझावों के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र संज्ञान लेते हुए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के अंतर्गत जीविका दीदियों को विभिन्न आपदाओं विशेष रूप से बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपनाई जाने वाली प्राथमिक सुरक्षा विधियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में प्लास्टिक की बो...