भागलपुर, नवम्बर 13 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार तीन लोगों में से एक शराबी एवं एक नामजद अभियुक्त को पकड़ा गया। जबकि एक नामजद अभियुक्त से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बुधवार को पुलिस पर हमला करने का आरोपी नगर पंचायत के शेरबासा गांव निवासी अनिल शर्मा के पुत्र जयकुमार उर्फ दुक्खन कुमार एवं पनशलवा गांव निवासी भागेश्वर सिंह के पुत्र निभाकर सिंह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं पुलिस पर हमले के एक आरोपी से आवश्यक पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेलदौर नगर पंचायत के दिनेश साह के पुत्र अंशु कुमार के रूप में की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...