लखीसराय, जून 19 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के मानसी थानांतर्गत नगर पंचायत के वार्ड 13 चकहुसैनी में गुरुवार को छत की रेलिंग टूट जाने से गिरकर एक तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। वहीं उसकी चाची गंभीर रूप घायल हो गई। मृतक रोहित कुमार का पुत्र तेजस कुमार बताया जा रहा है। जबकि नीतीश कुमार की घायल पत्नी जो मृतक तेजस की चाची है उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की चाची छत पर झिंगा की सब्ज़ी तोड़ रही थी। इसी दौरान छत की कच्ची रेलिंग की दीवार टूटने से दोनों नीचे जमीन पर गिर गए। आनन फानन में परिजनों द्वारा दोनों को घायलावस्था में इलाज के लिए स्थानीय मानसी पीएचसी ले जाया गया। जहां दोनों को रेफर कर दिया गया। वही ऐन वक्त पर एम्बुलेंस नही मिलने पर निजी वाहन से सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां जांचोपरांत तेजस को ड...