भागलपुर, अक्टूबर 24 -- खगड़िया। राज्य सरकार के द्वारा जिला में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत काम कर रहे स्वच्छता कर्मियों को छठ पर्व पर भी मानदेय नही मिलने से आक्रोश व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले स्वच्छताकर्मियों के लिए दो माह मई,जून 2025 तक का मानदेय भुगतान के लिए करीब एक करोड़ पांच लाख रूपए आवंटित किया है। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने पंचायत के खाता में राशि स्थानांतरण करने में रूचि नहीं ली। जिस कारण बिहार के प्रसिद्ध और आस्था के महापर्व छठ में भी स्वच्छता कर्मियों को रूपये नही मिलने अधिकारियों के प्रति आक्रोश पनप रहा है। स्वच्छता पर्यवेक्षक सह कर्मी संघ खगड़िया के जिलाध्यक्ष उदय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जबकि राज्य सरकार के द्वारा जिला में दो माह मई तथा जुन 2025 का राशि आवंटित कर चुका है ।फिर पंचायत के खाता में...