अररिया, अक्टूबर 28 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थानान्तर्गत झंझरा गांव स्थित गरैया तालाब में छठ घाट पर नहाने के दौरान मंगलवार की सुबह 16 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भागलपुर जिले के पीरपैंती गांव निवासी फकीर मंडल का पुत्र गुरदेव कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरदेव कुमार अपने फुआ के घर झंझरा गांव छठ मनाने आया था। अर्घ्य देने से पहले वह अपने छोटे भाई के साथ गरैया तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। छोटे भाई ने जब उसे डूबते देखा तो शोर मचाया। इसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिल...