अररिया, अक्टूबर 28 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौतिया घाट पर कोसी नदी में मंगलवार की सुबह छठ पर्व के मौके पर स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से ननिहाल आए तीन किशोर लापता हो गए। लापता किशोर जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनडीहा गांव के टुनटुन साह के 16 वर्षीय पुत्र पिन्टू कुमार, उसके मौसेरे भाई बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव निवासी राजा साह के 15 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार व नीमाचांदपुरा गांव के देवेन्द्र साह के 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पिन्टू व उसका मौसेरा भाई अपने नाना राजो साह के यहां आया हुआ था। वहीं गोलू कुमार भी अपने नाना मनोहर साह के यहां कठौतिया गांव आया हुआ था। तीनों बालक छठ पर्व के अर्घ्य देने के लिए नदी में स्नान करने के लि...