भागलपुर, अक्टूबर 9 -- परबत्ता। थाना क्षेत्र के चकप्रयाग दियारा स्थित गंगा की उपधारा से घटना के तीसरे दिन युवक का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया I बरामद शव लगार पंचायत के वार्ड नम्बर -9 बड़ी लगार गांव निवासी बिजो यादव उर्फ़ बिजेंद्र यादव का 21 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार बताया जा रहा है I शव की बरामदगी की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया I गांव में सन्नाटा पसर गया I स्थानीय ग्रामीण चकप्रयाग दियारा की ओर निकल पड़े I घटना की सूचना किसी नें पुलिस को दीI सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर लगार गांव लाया गया I कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सादर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया I प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 7 अक्टूबर की शाम दियारा से गंगा की उपधारा पार कर घर लौट रहें थे I इसी बीच गहरे पानी में जाने स...