भागलपुर, नवम्बर 28 -- खगड़िया। जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के विशनपुर मोड़ के निकट अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार एक अधेड़ को गोली मारकर जख्मी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर गंगौर थाना क्षेत्र के लाभगांव वार्ड संख्या 7 के रहने वाले महेंद्र सिंह के पुत्र दिलीप कुमार विशनपुर गांव से घर आ रहा था। जैसे ही विशनपुर मोड़ के निकट पहुंचा पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उसे पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोली उसके सीने में लगी। आनन फानन में उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि घटना के बारे में परिजनों द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। इधर गंगौर थानाध्यक्ष श्यामसुंदर पासवान ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...