लखीसराय, जून 19 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के पसराहा थाना महदीपुर के झंजरा गांव वार्ड नंबर 15 में बुधवार की देर रात गैस सिलेंडर की पाइप में लीकेज होने से लगी आग में एक घर जल गया। पीड़ित सफाई कर्मचारी राजेंद्र दास ने बताया कि अचानक आग लगने से घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, नकदी आदि जलकर राख हो गया। बताया गया कि देर शाम में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज हो गया।जिससे घर वाले जब तक कुछ समझ पाते आग की लपटें पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि सिलेंडर ब्लास्ट होने से पहले ही स्थानीय ग्रामीणों ने सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना पर परबत्ता अंचलाधिकारी मोना गुप्ता ने राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार को मौके पर भेजकर क्षति के बारे में जानकारी ली।मुखिया मिलन सिन्हा ने बताया कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

हिंदी...