भागलपुर, जुलाई 10 -- परबत्ता। थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक गांव में गुरुवार की तड़के एक युवक ने गला में फंदा डाल आत्महत्या कर लीI मृत युवक पंकज कुमार का 19 वर्षीय पुत्र मिट्ठू कुमार बताया जा रहा है I छोटे भाई की डूबने से मौत बाद इस युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थीं I प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम मिट्ठू पुलिस को मौखिक सूचना दी कि किसी ने उसकी हत्या कर देगा I सूचना मिलते ही मौक़े पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले की जांच की तथा एक चौकीदार को देख रेख के लिए लगा दिया I सुबह करीब तीन बजे चौकीदार शौच के लिए अपने घर पहुंचा I इसी बीच मिट्ठू ने गले में फंदा डाल अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली I घर के लोग जब घर-आंगन में झारू लगाने के दौरान परिजन की नजर मिट्ठू पर पड़ी तो उसे देखते ही परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई I घर की महिलाओं के चिल्लाने की आबाज स...