अररिया, अगस्त 19 -- खगड़िया, नगर संवाददाता गंगौर पुलिस ने शोभनी जहांगीरा गांव में चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जा रहा है बबलू मालाकार की पत्नी मिलन प्रिया ने थाने में आवेदन देकर गत 11 दिसंबर को घर में चोरी किए जाने की शिकायत की थीं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सदर 2 के नेतृत्व में कुमुद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद की गई पूछताछ में कुमोद कुमार ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर अन्य सहयोगी दीपक कुमार, बालवीर कुमार, अजय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के बैट्ररी, इन्वर्टर, मिक्सर, 12 जोड़ा चाँदी का बिछिया, 8 जोड़ा चाँदी का पायल, चार जोड़ा चांदी का कड़ा एक सोना का चेन. एक सोना की चकती, दो जोड़ा सो...