अररिया, अप्रैल 8 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रूपोंहली घाट स्थित गंगा की उपधारा में स्नान के दौरान डूबकर मंगलवार को एक किशोरी की मौत हो गई। मृत किशोरी परबत्ता नगर पंचायत स्थित बुनकर टोला निवासी प्रदीप दास की 14 वर्षीया पुत्री मौसम कुमारी बतायी जा रही है I प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के पूर्वाह्न 11:00 बजे वह स्नान करने के लिए रुपौली घाट गई हुई थी I स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गई I जिससे मौके पर वह डूब गई I घाट पर स्नान कर रहे लोगों की नजर डूबते किशोरी पर पड़ी। शोर के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से किशोरी के शव को नदी से काफी मशक्कत से बादबरामद किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी I हालांकि अकेले स्नान के लिए जाने को लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना के एसआ...