भागलपुर, मई 9 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी थाना क्षेत्र के चुकती गांव के लापता मजदूर महाराष्ट्र से बरामद हुआ। मजदूर चुकती गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी प्रभु सहनी का 32 वर्षीय पुत्र राजकुमार सहनी बताया जा रहा है। शुक्रवार को वह सकुशल घर पहुंचा। स्थानीय सरपंच मनोज कुमार ने बताया कि बेंगलुरु से घर लौटने में पूना जिले से गत29 अप्रैल को लापता हो गया था फोन द्वारा उसके परिजनों को महाराष्ट्र राज्य के दौड़ जिला अन्तर्गत श्री मेंदा गांव से जानकारी दी गई। परिजनों के साथ सरपंच पहुंचकर उसे सकुशल घर लाया। सरपंच ने बताया कि बरामदगी को रेलवे के 139 नंबर व मानसी थाना में सूचना दी गई थी। इधर थानाध्यक्ष रमेन्द्र कुमार ने बताया कि बरामदगी की सूचना मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...