अररिया, मार्च 11 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया-अलौली नई रेल लाइन का 12 मार्च को रेल पूर्वी जोन के मुख्य संरक्षा आयुक्त यानि सीआरएस स्पीड निरीक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि 44 किलोमीटर लंबी खगड़िया कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना अंतर्गत खगड़िया से अलौली तक 18 किलोमीटर बनी नई रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने को लेकर सीआरएस निरीक्षण किया जाना है। परियोजना को तत्कालीन रेल मंत्री राम विलास पासवान ने 1998 में स्वीकृति दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...