लखीसराय, जून 19 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की 55वां जन्मदिन जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी के फोटो के समक्ष केक काटकर खुशी जाहिर कर उनके लंबी उम्र एवं स्वस्थ् जीवन की मंगल कामना की। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि आज देश की जनता की नजर राहुल गांधी पर टिकी हुई है। क्योंकि देश जिस हालात से गुजर रहा है उसे उबारने के लिए राहुल गांधी की जरुरत है। राहुल गांधी ने संसद हो या सड़क हमेशा दबे कुचले और गरीबों की आवाज बनकर सरकार को घेरने का काम किया। उन्होंने दलित, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक व किसानों के अधिकार के लिए संघर्षरत रहें हैं,तथा देश में नफरत की राजनीति को करारा जवाब देने के लिए कन्याकुमारी से...