भागलपुर, नवम्बर 5 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट थाना क्षेत्र के टेम्हा बन्नी, धर्मपुर बन्नी वह झिकटिया पंचायत के पतला,भदलय गंडक में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने सुर्योदय होते ही बन्नी गंगा घाट पर गंगा में डुबकी लगाने पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पवित्र दिन होता है। जिसे हिंदू धर्म में गंगा स्नान के लिए विशेष महत्व दिया जाता है। मेला और भीड़: कार्तिक पूर्णिमा पर, गंगा घाट पर दिन भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई और दिन भर चहल-पहल रही।इस अवसर पर गंडक घाट किनारे श्रृंगार, फल-फूल व मिठाईयां समेत दर्जनों दुकानदार दुकान लगाया था। श्रद्धालुओं गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त कर रंग-बिरंगे परिधानों में गंडक नदी संहित विभिन्न मंदिरों में...