भागलपुर, जून 5 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी नगर परिषद के कर्मियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया। गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में कर्मियों एवं जीविका दीदियों ने भाग लिया। स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमार के नेतृत्व में शहर को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया। स्वच्छ्ता पदाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के लिए समुदाय को जागरूक करने,एकल उपयोग प्लास्टिक के उत्पादन एवं उपयोग को कम करने, पृथक्करण, संग्रहण एवं निपटान के माध्यम से प्लास्टिक सहित एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रबंधन करना। प्लास्टिक कचरे का पुनर्चक्रण और एकल उपयोग प्लास्टिक के लिए स्थायी विकल्पों को बढ़ावा देना। प्लास्टिक, थर्मोकोल एवं अन्य प्रदूषण फैलाने वाले सामग्री के उपयोग नही करने के लिए जागरूक करने पर बल दिया। इस मौ...