अररिया, फरवरी 18 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि प्रधानमंत्री की आगामी 24 फरवरी को सभा ऐतिहासिक होगी। सभा के में किसानों व आमलोगों को क़ई सौगात देंगे। यह बातें मंगलवार को मानसी मंडल के जनता उच्च विद्यालय मानसी के समीप रामजानकी ठाकुरबाड़ी में आयोजित बैठक पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी ने कही। यह बैठक आगामी 24 फरवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर हवाई अड्डे में होने वाली जनसभा को पूर्व तैयारी को लेकर की गई थी। मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को राष्ट्र के प्रति अपनी कर्त्तव्य को लेकर चिंतित रहने के लिए प्रेरित किए। मंत्री के उद्बोधन सुनकर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए उत्साहित दिखे। बैठकक की अध्यक्षता मानसी मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र सूर्या और मंच संचालन ...