भागलपुर, नवम्बर 13 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर स्थित भुरिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक कट्टा एवं पांच कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को गोगरी पुलिया को गुप्त सूचना मिली कि भुरिया गांव में गौतम यादव के घर मे अवैध हथियार रखा हुआ है। पुलिस ने टीम गठित कर उसके घर मे छापेमारी की तो एक कट्टा एवं पांच कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर गौतम यादव को गिरफ्तार कर लिया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष तरुण कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक को पूछताछ के बाद याययिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...