भागलपुर, नवम्बर 20 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले की चौथम थाना की पुलिस ने एक कट्टा व चार कारतूस के साथ गुरुवार को दो हथियार तस्करों को गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तार हथियार तस्कर जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत शिशवा गांव निवासी अनिल यादव का 24 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार व सीमावर्ती सहरसा जिले के बनमा ईटहरी थानांतर्गत बसनही गांव निवासी रासो यादव का 32 वर्षीय पुत्र रामरतन यादव बताया जा रहा है। वही कार्रवाई में पुलिस ने तीन बाइक भी जब्त की। चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि उसके अन्य सहयोगी भागने में सफल रहे। जिसकी शिनाख्त की जा रही। छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...