अररिया, जनवरी 27 -- बेलदौर, एक संवाददाता पीरनगरा गांव निवासी लक्ष्मी साह के पुत्र प्रकाश साह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मिडिल स्कूल पीरनगरा के एचएम वीरेंद्र यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दिए गए जिलेबी का रुपये मांगने पर नाराज हो खौलते तेल में धकेल देने की शिकायत की है। जिससे आवेदक बुरी तरह से झुलस गया। घायलावस्था में उसे परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। घटना 26 जनवरी की बताई जा रही है। पीड़ित के मुताबिक नामजद 25 जनवरी को सरस्वती पूजनोत्सव पर पीरनगरा में मिडिल स्कूल परिसर में लगे मेला में उसकी दूकान पर पहुंच कर पचास किलो जिलेबी बना कर स्कूल को देने का आदेश दिया। इस आदेश के तहत 26 जनवरी को नामजद एचएम उसकी दूकान पर पहुंचकर स्कूल के छात्र के सहयोग से बनाई गई जिलेबी अपने स्कूल लेकर चले ग...