भागलपुर, दिसम्बर 4 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले की मानसी पुलिस ने आर्म्स एक्ट फरार आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित पूर्वी ठाठा गांव निवासी बिंदु यादव का पुत्र रंगसर उर्फ नीतीश कुमार यादव बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि फरार वारंटियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोर्ट से निर्गत वारंट पर कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...