अररिया, मार्च 11 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी जीआरपी में मंगलवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में आपसी सद्भाव के साथ होली का पर्व मनाने का निर्णय लिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रहेगी। रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले हर लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। वही शराब तस्करी पर भी नजर रखी जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि कोई सूचना हो तो तुरंत 112 पर सूचना देँ। त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पश्चिमी ठाठा सरपंच मनोज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मोती राम, टीपू कुमार, रंजीत राम, सूरज राम, सचिन, धर्मवीर, वकील राम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...