सुपौल, जून 17 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी थानां क्षेत्र अंतर्गत दहिया बहियार में सोमवार देर रात धारदार हथियार से वारकर आपसी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। वही शव को निकट के रेलवे लाइन पर फ़ेंक दिया। मृतक स्थानीय राजाजान गांव निवासी स्व. भूषण यादव का 24 वर्षीय पुत्र बीरबल यादव बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीरबल की अपने चचेरे भाई से बहियार में खेत मे बकरी के फसल चरने को लेकर हुए मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट की घटना में आरोपित का एक हाथ टूट गया था। जिसके बाद बदला लेने की नीयत से बीरबल की धारदार हथियार से देर रात हत्या कर शव दहिया रेलवे ढाला के पास ट्रैक पर फ़ेंक दिया गया। वही मृतक का दायां हाथ गायब कर दिया गया। मृतक के भाई सिंटू यादव ने मंगलवार को सदर अस्पताल में बताया कि सुबह में रेलवे ढाला के गेटमैन ने उन...