भागलपुर, जनवरी 30 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। आग से बचाव के लिए खाना बनाने के दौरान सावधानी जरूरी है। थोड़ी सी सावधानी बरत कर जान माल की क्षति से बचाव कर सकते हैं। यह बातें गुरुवार को जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत माता सहायिका सदन, अरैया में बच्चों को जागरूक करते हुए जिला अग्निशमालय प्रभारी संजय उपाध्याय ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि रसोई में सिलेंडर को हमेशा खड़ा रखें। गैस जलाने से पहले रिसाव व गंध की जांच कर लें। सिलेंडर से गैस रिसाव का कोई गंध आ रहे तो नही जलाएं। गैस से लगी आग को पानी से नहीं बुझाएं। आग पर आसपास उपलब्ध हो तो बालू डालें। बालू नही हो कंबल डालकर आग बुझाएं। रेगुलेटर हमेशा साफ रखें तथा समय पर बदलें। रसोई में एक भींगा हुआ कपड़ा हमेशा रखें, जिससे आग लगने की स्थिति में तुरंत बुझायी जा सके।चूल्हे पर उबलते हुए चाय, दूध आदि को छोड़क...