अररिया, जनवरी 20 -- बेलदौर, एक संवाददाता प्रखंड के एनएच 107 एवं पीडब्ल्यूडी सड़क पर मंगलवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। घायलावस्था में सबों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कर छुट्टी दे दी गई। पहली घटना पीडब्ल्यूडी सड़क फुलवड़िया डीह के निकट की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत के फरेबा बासा गांव निवासी रविन्द्र मंडल ई-रिक्शा से भाड़ा पर पीएचसी बेलदौर से परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन करवाकर अपने घर वापस लौट रहे मरीज, उसकी सास एवं एक छोटा बच्चा को सहरसा जिला के काशनगर थाना के मौड़ा गांव की ओर ले जा रहे थे। इसी क्रम में घटनास्थल पर पीछे से बैक कर रहे एक ट्रैक्टर के टेलर से ई रिक्शा में ठोकर लग गई। जिससे ई- रिक्शा पर ऑपरेशन करवा कर घर लौट रहे मौड़ा गांव निवासी ज्ञानचंद महतो के पुत्र राजकुमार महतों की 25 वर्षीय...