अररिया, नवम्बर 7 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेलदौर नगर पंचायत के मोहम्मद छंगुरी के पुत्र मोहम्मद रोजीद एवं मूल्हो उर्फ अनिल मिस्त्री के पुत्र छतीश कुमार एवं संजय गुप्ता के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दो अभियुक्त रोजीद एवं छतीश को एक लड़की भगाने के मामले में दर्ज मुकदमा के आलोक में, जबकि संजय गुप्ता को पुलिस पर पथराव करने के मामले में दर्ज मुकदमा के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि लगातार छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...