भागलपुर, मई 15 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लूटकांड के आरोपित सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त महिनाथनगर गांव के संजय शर्मा के पुत्र पंकज कुमार एवं बेलदौर नगर पंचायत के उमेश शर्मा के पुत्र विकास कुमार बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी संजय शर्मा के पुत्र पंकज कुमार के विरुद्ध बेलदौर थाना कांड संख्या 22/2024 में लूट करने का मामला दर्ज था। उस पर एक वर्ष पहले कुर्बन पंचायत के ददरौजा गांव की ओर हुई लूट में संलिप्त होने का आरोप था। जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जबकि बेलदौर नगर पंचायत निवासी उमेश शर्मा के पुत्र विकास कुमार को दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इधर थानाध्यक्ष परशुराम कुमार सिंह ने बताया कि फरार ...