अररिया, अप्रैल 29 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के अलौली थाना क्षेत्र के संतोष मोड़ के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान संतोष गांव के रहने वाले गौरव कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे खगड़िया सदर अस्पताल लाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि खगड़िया से अपने घर संतोष गांव आ रहा था कि इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इधर इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...