खगडि़या, सितम्बर 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आगामी 18 सितंबर को बिहार अधिकार यात्रा के दौरान खगड़िया विधानसभा के जेएनकेटी मैदान, परबत्ता विधानसभा के गोगरी भगवान हाईस्कूल मैदान व बेलदौर विधानसभा के पिरनगरा में नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव जनता के साथ जनसंवाद करेंगे। यह बातें रविवार को शहर के जेएनकेटी मैदान में आयोजित बैठक के दौरान अपने संबोधन में राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कही। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं को अभी से ही तैयारी को तेज कर लोगों के बीच प्रचार प्रसार करना है। जिससे कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि कि बिहार को थके हुए मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं जिसके कारण बिहार में अपराध,भ्रष्टाचार ,...