किशनगंज, मई 30 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज शहर के खगड़ा रेडलाइट एरिया में बुधवार की देर शाम को देह व्यापार के विरुद्ध पुलिस की टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी असरफ अंसारी को जेल भेजा गया है। इसके अलावे एक महिला आरोपी को भी जेल भेजा गया है। इधर घटना को लेकर दर्ज कांड के बाद पुलिस के द्वारा अनुसंधान भी प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस अनुसंधान के क्रम में कई बिन्दुओं पर बारीकी से पड़ताल कर रही है। वही पुलिस के द्वारा अब तक की जांच में यह मामले आया है की दरभंगा से जिस नाबालिग लड़की को बहलाफुसलाकर लाया गया था,वह घर में किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद घर से निकली थी। वहां रेलवे स्टेशन पर आरोपी से मुलाकात हुई थी। पुलिस के द्वारा अब तक के अनुसंधान में नाबालिग लड़कियों को दूसरे जिले से...