किशनगंज, सितम्बर 19 -- किशगनंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एक बार फिर भवन निर्माण विभाग की चालबाजी उजागर हुई है। सरकारी नियम कायदे को ताक पर रख कर विभिन्न निर्माण योजनाओं को बिना टेंडर किये ही पूरा किये जाने का एक बार फिर खुलासा हुआ है। बिना किसी टेंडर के खगड़ा स्थित ऑफिसर क्वार्टर की चारदीवारी सहित अन्य काम करीब एक वर्ष पहले पूरा कर लिया गया और अब उसी काम का टेंडर चार दिन पहले जारी किया गया है ताकि टेंडर के नाम पर खानापूर्ति कर बैकडोर से राशि निकासी की जा सके। यह पूरा मामला न केवल विभागीय प्रक्रियाओं का मजाक बनाता है, बल्कि पारदर्शिता और ईमानदारी पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। इधर, पूरा मामला संज्ञान में देने के बाद डीएम विशाल राज ने जांच के आदेश दिये हैं। डीएम विशाल राज ने कहा कि सरकारी नियम कायदे के उल्लंघन की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है। सर...