पटना, दिसम्बर 2 -- खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर स्टेशन पोस्ट ऑफिस रोड पर रविवार की रात दो बाइक सवार युवकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जांच के लिए रोक जाने पर आरोपित एएसआई और सिपाही के साथ हाथापाई करने लगे। इसमें दोनों को हल्की चोटें आईं। बाद में पुलिस आरोपित सोनू कुमार और विशाल कुमार को थाना लेकर आई। पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया। थानेदार ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद सोमवार को दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया। खगौल पुलिस की टीम रविवार की रात दानापुर स्टेशन गोलंबर से पोस्ट ऑफिस रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने दो संदिग्ध युवकों को बाइक से जाता देखा। दानापुर के तरफ आ रहे थे युवकों ने बाइक के नंबर प्लेट पर काला रंग का कपड़ा बांध रखा था। पुलिस ने शक होने पर उन दोनो क...