पटना, फरवरी 23 -- अपराधियों ने एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर को गोली मार दी। गोलीबारी के दौरान पास में ही फोकचा खा रहा एक किशोर और किशोरी भी घायल हो गये। वारदात सोमवार की शाम छह बजे खगौल थानांतर्गत गांधी स्कूल रोड के पास हुई। घायल कंपाउंडर सुजीत कुमार (50), अजय कुमार की 11 वर्षीय बच्ची परी और 10 साल के अनुराग को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परी के हाथ व सीने में जबकि अनुराग के पैर में गोली लगी है। बच्ची को बेहतर इलाज के लिये एम्स रेफर कर दिया गया हैँ। इधर, गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खगौल थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की। अब तक अपराधियों का पता नहीं चल सका है। पुलिस को घटनास्थल के पास से तीन खोखे मिले हैं। खगौल थानेदार सुनील कुमार के मुताबिक अपराधियों ने कंपाउंडर को टार्गेट कर गोलियां बरसाईं थीं। इसी दौरान ब...