देवरिया, नवम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। छात्रों को खगोल विज्ञान का प्रत्यक्ष अनुभव दिलाने के लिए राजकीय इण्टर कालेज में तीन दिवसीय विशेष खगोल विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहले दिन सोमवार को मुंबई के नेहरू तारामंडल के प्रसिद्ध खगोलशास्त्री एवं मानव व्याख्याता एस. नटराजन ने खगोल विज्ञान को समझाने के साथ ही छात्रों को खगोलीय पिंडों से परीचित कराया। कार्यक्रम में छात्रों ने खगोलीय पिंडों को स्पष्ट रूप से देखने के बाद उत्साहित नजर आए। विद्यार्थियों को विज्ञान के उन्नत क्षेत्रों की ओर अग्रसर करने एवं उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जिज्ञासा एवं अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने के लिए तीन दिवसीय विशेष खगोल विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के पहले दिन जिले के राजकीय इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी ब...