मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खगेश्वरनाथ मेले को राजकीय मेले का दर्जा मिलने पर सनातनियों में हर्ष है। बंदरा प्रखंड के मुतलुफुर स्थित बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होनेवाले मेले को बिहार राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन में शामिल करने की घोषणा मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में की गई। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई दी है। प्रभात मालाकार ने बताया कि खगेश्वरनाथ मेले को राजकीय दर्जा मिलने से मुख्यमंत्री के प्रति लोगों का विकास के साथ-साथ सनातन के प्रति आस्था भी दिखाई दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...