मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- बंदरा। रतवारा घाट से मतलुपुर स्थित बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक जर्जर सड़क का मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग की कनीय अभियंता (जेई) अर्पिता कुमारी ने निरीक्षण किया। सड़क के निर्माण के लिए बंदरा अभ्युदय शक्ति संगठन ने बीते दिनों मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। पत्र में संगठन के संयोजक धीरज कुमार ने कहा था कि बंदरा प्रखंड के मतलुपुर में स्थित बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर जाने का मुख्य पथ अत्यंत जर्जर है। इस सड़क की लंबाई ढाई किमी है। सावन एवं अन्य त्योहार के समय इस सड़क से काफी श्रद्धालुओं का आना जाना होता है। सड़क के जर्जर होने से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। निरीक्षण के दौरान मौजूद धीरज को कनीय अभियंता ने बताया कि डीएम के निर्देश पर इसका निरीक्षण कर रही हैं। इसकी रिपोर्ट जल्द डीएम को सौंप दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...