मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- बंदरा। मतलुपुर स्थित अतिप्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर का शनिवार को एडीएम संजीव कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीओ अंकुर राय ने बताया कि मंदिर के दोनों मुख्य द्वार पर मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। इस मौके पर मंदिर के पुजारी राजन झा, गणेशा, मंदिर समिति के सदस्य बैद्यनाथ पाठक, संजय त्रिवेदी और हत्था थाने के दारोगा चित्तरंजन प्रसाद मौजूद रहे। उधर, बूढ़ी गंडक के रतवारा ढोली घाट के समीप नदी में नाव और बांस के सहारे पुल बनाया जा रहा है। इससे कांवरियों को मंदिर पहुंचने में करीब 15 किलोमीटर दूरी कम पड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...