हाथरस, मई 13 -- फोटो,2, सासनी में भाविप के नवनियुक्त अध्यक्ष खगेंद्र शास्त्री का स्वागत करते हुए पदाधिकारी खगेंद्र शास्त्री बने भारत विकास परिषद शाखा सासनी के अध्यक्ष सासनी। भारत विकास परिषद शाखा के मार्गदर्शक निर्देश चंद्र वार्ष्णेय के आवास पर भारत विकास परिषद सासनी शाखा की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से आचार्य खगेंद्र शास्त्री को परिषद का अध्यक्ष बनाया गया। मंगलवार को कार्रकारिणी का गठन करते हुए निर्देश चंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि भारत विकास परिषद वर्षों से जनसेवा में सेवारत है। कभी भी किसी मजलूम की सेवा करनी हो तो भारत विकास परिषद के सिपाही सबसे आगे मजलूम की ढाल बनकर तैयार रहते हैं। कोराना काल हो या अन्य कोई वजह हो भारत विकास परिषद के पदाधिकारी और सदस्य अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटते। कार्रकारिणी में ज्ञानें...