अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- नगर निगम के पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में गड़बड़ी के आरोप के बाद खगमराकोट वार्ड में चुनाव रद कर दिए गए थे। वार्ड में मतदान की गोपनीयता भंग के आरोप के बाद जिला निवार्चन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आयोग को सूचित किया था। अब राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने 31 जनवरी को फिर से मतदान करवाने के आदेश जारी किए हैं। उसी दिन मतगणना भी होगी। खगमराकोट वार्ड में मतदान के दिन डयूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी व अन्य अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी। पीठासीन अधिकारी, कार्मिक द्वितीय और तृतीय ने मतपत्र की काउंटर फॉयल को मतदाताओं को ही दे दिया। इसमें मतपत्र संख्या दर्ज होती है और मतदान करते समय मतदाता इसमें हस्ताक्षर करता है। इससे चुनाव की गोपनीयता भंग हुई थी। साथ ही काउंटर फॉयल मतपत्र के साथ बैलेट बॉक्स में ही जमा हो गया। शनिव...