अलौली (खगड़िया), सितम्बर 12 -- खगड़िया जिले के अलौली क्षेत्र के मेघौना-भिखारीघाट मुख्य सड़क पर लक्ष्मीपुर मुशहरी के निकट गुरुवार की देर रात बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के गढ़बन्नी गांव निवासी गैनू सदा का 30 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण सदा के रूप में की गई है। जो अलौली से आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा का ड्राइवर था। घटनास्थल के निकट एक बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है। लक्ष्मण सदा बाइक पर अकेले जा रहा था या उसके साथ कोई और भी सवार था, अभी इसकी भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक की ससुराल अलौली थाना क्षेत्र के ही फुलतौड़ा गांव में है। गुरुवार को वह अपनी ससुराल जा रहा था अथवा वहां से वापस आ रहा था, इस संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। यह भी पढ़ें- बहन कई लड...