खगडि़या, मार्च 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता एनएच 31 पर गौछारी के निकट शुक्रवार सुबह बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में आधा दर्जन बाराती जख्मी हो गए। जख्मी बाराती मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रांको के रहने वाले रामोतार शर्मा के पुत्र शंकर शर्मा, जयजयराम तांती, गबास गांव के रहने वाले सुरेश शर्मा आदि हैं। ये लोग पूर्णिया जिले के भवानीपुर फलका से बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान गौछारी के निकट स्कॉर्पियो पलट गई। आनन-फानन में पुलिस ने सभी जख्मी बाराती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी बेलदौर थाना क्षेत्र के गबास के रहने वाले सुरेश शर्मा को मेडिकल कॉलेज, भागलपुर रेफर कर दिया गया है। इधर जख्मी के परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश शर्मा के पुत्र सर्वेश कुमार की बारात रांकों से भवानीपुर फलका गई थी।

हिंदी हिन्दु...