हिन्दुस्तान टीम, अप्रैल 9 -- खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नौबाद गांव के निकट एनएच-107 पर बुधवार की दोपहर ट्रक और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 सवार बुरी तरह घायल हो गए। मृतकों में मधेपुरा के पतरघट थानान्तर्गत धबौली गांव निवासी खलासी सुशी सिंह उर्फ लोहा सिंह व सौरबाजार के रामपुर इटहरा गांव निवासी यात्री मदन साह शामिल हैं। मृत दो अन्य यात्रियों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। इस बीच हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटनास्थल पर दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई।सहरसा से भागलपुर जा रही थी बस जानकारी के अनुसार बस सहरसा से भागलपुर जा रही थी। इसी क्रम में बेला नौबाद गांव के निकट यह अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। बेलदौर थाना पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज क...