हिन्दुस्तान टीम, अप्रैल 9 -- खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नौबाद गांव के पास एनएच 107 पर बुधवार की दोपहर ट्रक से टक्कर में बस पर सवार दो यात्रियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन यात्री घायल हो गए। मृतकों में मधेपुरा जिले के पतरघट थानान्तर्गत धबौली गांव निवासी एक खलासी भी शामिल हैं। जिसकी पहचान कार्तिक सिंह के पुत्र सुशील सिंह उर्फ लोहा सिंह के रूप में की गई। वहीं मृत दो यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक बस सहरसा से भागलपुर जा रही थी। इसी दौरान में बेला नौबाद गांव के निकट अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। बेलदौर थाना पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी लाया गया। जहां इला...