मुंगेर, जनवरी 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर देवनगर देवठा, खगड़िया के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में शंकर स्पोर्टिंग क्लब, धरहरा, मुंगेर की टीम हिस्सा लेने जा रही है। टीम अपना पहला मुकाबला 14 जनवरी को एनएफसी, खगड़िया के साथ खेलेगी। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, टूर्नामेंट को लेकर कोच अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम युद्ध स्तर पर सुबह-शाम अभ्यास कर रही है। अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों को खेल की तकनीकी बारीकियां, गुर और आवश्यक टिप्स दिए जा रहे हैं। टीम प्रबंधन को पूर्ण विश्वास है कि, खिलाड़ी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे। टीम में रवि कुमार, सूरज कुमार, सनोज कुमार, उमेश, अर्जुन, मनीष कुमार, सुभाष, अमरेश किस्कू, सूरज, नीलेश, ऋषभ कुमार, दिव्यांशु कुमार, प्रिंस, आयुष, शंभू और प्रियांशु क...