भागलपुर, मार्च 17 -- खगड़िया, एक प्रदर्शन सीपीआईएम और सीपीआई के बदलो सरकार बचाओ बिहार अभियान के तहत अगामी 20 मार्च समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करेगी। जिसकी तैयारी के लिए रविवार की शाम बेला रानीसकरपुरा में पार्टी कार्यकारिणी हुई।बैठक में एक मत से दो सौ लोगों के भागीदारी की गारंटी तय की गई।बैठक को सीपीआईएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय कुमार,जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद,जिला सचिवमंडल सदस्य उपेन्द्र महतों,डीसीएम मुकेश कुमार,खगड़िया पश्चिमी एलसी लोकल कमिटी सदस्य चंद्रदेव महतों,शोभा देवी और पशुपति सिंह ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...