भागलपुर, अगस्त 18 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि 11वीं कक्षा में दाखिला के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करने के मामले में तीन प्रभारी प्रधानाध्यापक से डीईओ ने जवाब-तलब किया है। छात्र व छात्राओं से अधिक राशि लेने की शिकायत पर जांच में मामला खुलकर सामने आया। जानकारी के अनुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय चन्द्रपुरा खुर्द के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार पर आरोप है कि नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक के योगदान लेने के बाद भी उनके द्वारा नामांकन संबंधी कार्य किया गया। साथ ही 11वीं कक्षा में लिए स्टूडेंटस को पावती रसीद नहीं दिया गया। पावती रसीद बिना हस्ताक्षर के स्कूल में संधारित पाया गया। साथ ही कई स्टूडेंटस से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने की बात भी की गई। वहीं चमरु शीतल उच्च विद्यालय माड़र के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरम ज्योति पर नामां...