भागलपुर, दिसम्बर 19 -- खगड़िया एक प्रतिनिधि। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत रानी सकरपुरा हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. रमेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही कोई एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) ड्यूटी पर मिली। इस स्थिति को देखकर सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रभारी सुशांत सौरव को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का इस तरह ठप रहना गंभीर लापरवाही है। सीएस ने बताया कि दो दिन पहले भी अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई थी, जब एक सफाई कर्मी ने प्रसव कराया था। इस घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने अस्पताल में तालाबंदी कर विरोध जताया था। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर विफलता को दर्शाती है। सिविल सर्जन ने स्पष्ट निर्देश ...