भागलपुर, मार्च 23 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी घाट स्थितगंडक नदी में शनिवार को डूबकर सहरसा जिले के एक युवक लापता हो गया। लापता सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र निवासी रामटहल पासवान का 38 वर्षीय पुत्र मुकेश पासवान बताया जा रहा है। वह सुपौल जिले बैरो नवहट्टा बाजार के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में आदेशपाल के पद पर कार्यरत था। अपनी पत्नी व दो पुत्रों के साथ मानसी के गंडक नदी घाट पर पिंडी के लिए मिट्टी लेने आया था। नदी का मिट्टी लेकर साथ आए परिजनों को दे दिया। इसके बाद स्नान के दौरान वह लापता हो गया। घटना के बाद परिजनों की चीख पुकार से गंडक घाट का माहौल गमगीन हो गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मानसी थाना की पुलिस पहुंची। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर खोजबीन की,परंतु कोई पता नहीं चल ...