भागलपुर, सितम्बर 22 -- बेलदौर, एक संवाददाता सुनसान घर में अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर ट्रंक एवं बक्सा का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात एवं कीमती बर्तनों की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़िता बेला नौबाद गांव निवासी सत्तन यादव की 50 वर्षीय पत्नी शर्मिला देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के द्वारा घटना को अंजाम देने की शिकायत की है। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक उसका पति मंदबुद्धि के हैं एवं वह घटना के समय अपने मायके में थी। चोरी के घटना की जानकारी पर वह घर पहुंची तो, घर में बक्सा एवं ट्रंक का ताला टूटा हुआ पाया। चोरों ने एक दर्जन सोने का उपर कन्ना, बर्तन, न नकद 25 हजार रुपये सोने का एक भर का चेन, आठ आना भर के सोने की चकती एवं इतने ही वजन के सोने की बाली चोरी कर ली। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन ...